लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां अब नींद से जाग गई है, इसी सिलसिले में आज आम आदमी पार्टी की ओर से हरियाणा के जींद में ‘परिवर्तन रैली’ का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल हुए। इस रैली के जरिए केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव का बिगुल भी फूंका ।
‘बदलाव रैली’ में बोलते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- हरियाणा में कई लाख पदाधिकारी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं और ऐसा सिर्फ पिछले छह महीने में हुआ है। उन्होंने (BJP-JJP) गठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज हरियाणा में लोग बहुत दुखी हैं।
सभी पार्टियों ने सिर्फ अपना घर भरा। आज हर किसी को सिर्फ आम आदमी पार्टी पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा परिवर्तन मांग रहा है। दिल्ली और पंजाब में भी यही दो पार्टियां थीं जिनका जनता ने सफाया कर दिया और आप ने वहां सरकार बना ली। अरविंद केजरीवाल ने अपनी रैली को संबोधित करते हुए कहा मैं 140 करोड़ देश वासियों की तरफ केंद्र में बैठी सरकार से पांच सूत्री मांगों का आवाहन करता हूं और उन्होंने भरोसा दिलाया अगर मेरी पांच सूत्री मांगों को पूरा कर दिया जाता है तो मैं हमेशा के लिए राजनीति से संन्यास ले लूंगा ।
1) शिक्षा व्यवस्था ठीक करें। सभी को समान शिक्षा प्राप्त हो वो चाहे गरीब से गरीब ही क्यों न हो ।
2) पूरे देश में सभी को मुफ्त इलाज प्रदान करें। हर गांव में मोहल्ला क्लीनिक खोलें।
3) तीसरी मांग पर उन्होंने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है। महंगाई कम करो, राजनीति छोड़ दूंगा।
4) देश के हर युवा को रोजगार उपलब्ध हो ।
5) देश में अबाध रूप 24 घंटे बिजली की व्यवस्था और गरीबों को मुफ्त बिजली ।
उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे देश में 4 लाख मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है और डिमांड सिर्फ 2 लाख मेगावाट की है तब भी देश में 24 घंटे बिजली की व्यवस्था क्यों नहीं हो पा रही है, लेकिन आप ऐसा नहीं करेंगे। जो भी ऐसा करेगा उसे आप जेल में डाल देंगे। मैं पूरी तरह से ईमानदार हूं। मैं कट्टर देशभक्त हूं। मैं राम और हनुमान का भक्त हूं। इसी के साथ उन्होंने 2024 चुनाव में अन्य पार्टियों के खेमे में सनसनी पैदा कर दी है ।।।
हरियाणा के जींद में अरविंद केजरीवाल ने फूंका चुनावी बिगुल और सरकार के सामने रख दी पांच सूत्रीय मांग।
- The Dig Bite
- January 29, 2024
- 12:46 pm
- No Comments